Tuesday, November 3, 2015

सिंह लग्न के व्यक्ति अधिकतर रक्त सम्बन्धित रोंगों से परेशान होते है फिर चाहे वो ब्लडप्रेशर हो अथवा हृदय की बिमारी हो...पीठ,कमर व हड्डी के जोड़ों में दर्द आदि जैसी बातो की परेशानी होती है.अगर व्यक्ति किसी अच्छेज्योतिषी से मिलकर सलाह ले तो उसके लिए बहुत अच्छा व पहले से ही समस्या के संकेत मिल सकते हैं.
ऐसे लोंगों को कॉपर में माणिक पहनना चाहिए..इससे आत्मबल की वृद्धि होती है.हड्डियों को मजबूती मिलती है..खून की कमी को दूर करता है तथाशारीरिक कमजोरी व  हृदय सम्बन्धित समस्यामें कमी लाता है....ध्यान दें सूर्य आँख भी है..
सिंह लग्न स्थिर होता है अग्नि तत्व एवं पुरुष राशि है.
सन्डे को चंद्रमा अगर सूर्य के नक्षत्र में भ्रमण करता है तो सिंह  लग्न के जातक अगर ऐसे समय अस्वस्थ होते हैं तो ठीक भी हो जाते हैं..
मंगल को अगर चन्द्रमंगल के नक्षत्र भ्रमणशील होगा तो मंगलके शुभत्व को बढ़ाएगा..
इन्हें नारंगी.लाल व हरा रंग का अधिक प्रयोग करनाचाहिए..
रत्नों में माणिक-मूंगा-व पन्ना लाभदायक साबित होता है..लेकिन कब-कैसे और किसे पहनना है यह किसी अच्छे ज्योतिषी से समझकर पहना जा सकता है..

No comments:

Post a Comment