Tuesday, November 3, 2015

मनुष्य-शरीर की अनन्त अग्नियाँ

यह मानव-शरीर नानाविध अग्नियों का आश्रय है -"अग्नयो ह्यत्र श्रियन्ते।" (गर्भोपनिषत्--5)---ज्ञानाग्नि, दर्शनाग्नि, कोष्ठाग्नि । मनुष्य द्वारा खाए, पिए, चूसे हुए पदार्थों को पचाने वाली शक्ति का नाम "कोष्ठाग्नि" है । रूपों का दर्शन कराने वाली शक्ति का नाम "दर्शनाग्नि" है । शुभाशुभ कर्मों का लाभ कराने वाली शक्ति का नाम "ज्ञानाग्नि" है। इसी प्रकार आहवनीयाग्नि, गार्हपत्याग्नि, दक्षिणाग्नि, नाम अन्य तीनअग्नियों का भी यह आश्रय है, जिनके स्थान क्रमशः मुख, उदर और हृदय हैं।
"मुखे आहवनीयम्, उदरे गार्हपत्यो, हृदि दक्षिणाग्निः।"

No comments:

Post a Comment