Friday, December 30, 2016

««««« *आज का पंचांग* »»»»»

.        ।। 🕉 ।।
      🚩 *सुप्रभातम्* 🚩
««««« *आज का पंचांग* »»»»»
कलियुगाब्द......................5118
विक्रम संवत्....................2073
शक संवत्.......................1938
रवि..........................दक्षिणायन
मास.................................पौष
पक्ष ..............................शुक्ल
तिथी..........................द्वितीया
दोप 02.52पर्यंत पश्चात तृतीया
तिथि स्वामी...................विधाता
नित्यदेवी...............ज्वालामालिनी
सूर्योदय................07.07.12 पर
सूर्यास्त................05.53.44 पर
नक्षत्र........................उत्तराषाढ़ा
दोप 02.47 पर्यंत पश्चात श्रावण
योग.............................व्याघात
प्रातः 10.01 पर्यंत पश्चात हर्षण
करण..............................कौलव
दोप 02.52 पर्यंत पश्चात तैतिल
ऋतु...............................शिशिर
दिन..............................शनिवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :-
31 दिसम्बर सन 2016 ईस्वी ।

☸ शुभ अंक............1
🔯 शुभ रंग..........लाल

👁‍🗨 *राहुकाल* :-
प्रात: 09.49 से 11.09 तक ।

🚦 *दिशाशूल* :-
पूर्वदिशा- यदि आवश्यक हो तो उड़द का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।

✡ *चौघडिया* :-
प्रात: 08.29 से 09.49 तक शुभ
दोप. 12.29 से 01.48 तक चंचल
दोप. 01.48 से 03.08 तक लाभ
दोप. 03.08 से 04.28 तक अमृत
सायं 05.48 से 07.28 तक लाभ
रात्रि 09.08 से 10.49 तक शुभ।

🎶  *आज का मंत्र* :-
|| ॐ आदिदेवाय नमः ||

 *संस्कृत सुभाषितानि* :-
*अष्टावक्र गीता - प्रथम अध्याय :-* 
यत्र विश्वमिदं भाति
कल्पितं रज्जुसर्पवत्।
आनंदपरमानन्दः स
बोधस्त्वं सुखं चर॥१-१०॥
अर्थात:-
जहाँ ये विश्व रस्सी में सर्प की तरह अवास्तविक लगे, उस आनंद, परम आनंद की अनुभूति करके सुख से रहें ॥१०॥

🍃 *आरोग्यं* :-
*कमर दर्द से मुक्ति के आसान उपाय :*

1. रोज सुबह सरसों या नारियल के तेल में लहसुन की तीन-चार कलियॉ डालकर (जब तक लहसुन की कलियां काली न हो जायें) गर्म कर लें। ठंडा होने पर इस तेल से कमर की मालिश करें।
2. नमक मिले गरम पानी में एक तौलिया डालकर निचोड़ लें। इसके बाद पेट के बल लेट जाएं। दर्द के स्थान पर तौलिये से भाप लें। कमर दर्द से राहत पहुंचाने का यह एक अचूक उपाय है।
3. कढ़ाई में दो-तीन चम्मच नमक डालकर इसे अच्छे से सेक लें। इस नमक को थोड़े मोटे सूती कपड़े में बांधकर पोटली बना लें। कमर पर इस पोटली से सेक करने से भी दर्द से आराम मिलता है।
4. अजवाइन को तवे के पर थोड़ी धीमी आंच पर सेंक लें। ठंडा होने पर धीरे-धीरे चबाते हुए निगल जाएं। इसके नियमित सेवन से कमर दर्द में लाभ मिलता है।
5. अधिक देर तक एक ही पोजीशन में बैठकर काम न करें। हर चालीस मिनट में अपनी कुर्सी से उठकर थोड़ी देर टहल लें।
6. नर्म गद्देदार सीटों से परहेज करना चाहिए। कमर दर्द के रोगियों को थोड़ा सख्ते बिस्तर बिछाकर सोना चाहिए।
7. योग भी कमर दर्द में लाभ पहुंचाता है। भुन्ज्गासन, शलभासन, हलासन, उत्तानपादासन, श्वसन आदि कुछ ऐसे योगासन हैं जो की कमर दर्द में काफी लाभ पहुंचाते हैं। कमर दर्द के योगासनों को योगगुरु की देख रेख में ही करने चाहिए।
8. कैल्शियम की कम मात्रा से भी हड्डियां कमजोर हो जाती हैं, इसलिए कैल्शियमयुक्त चीजों का सेवन करें।

⚜ *आज का राशिफल* :-

🐏 *राशि फलादेश मेष* :-
आर्थिक संपन्नता बढ़ेगी। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। अच्छे और उत्साही मित्रों का संसर्ग लाभकारी रहेगा। योजनाओं में सफलता मिलेगी।
                
🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
आपकी सलाह को महत्व मिलेगा। ज्ञान वृद्धि के लिए स्वाध्याय में रुचि बढ़ेगी। परेशानियों को पार करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे।
                        
👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
संतान के किसी बात पर मनमुटाव हो सकता है। गुप्त शत्रु आपकी सम्मान हानि का प्रयास कर सकते हैं। लेन-देन के मामलों को प्राथमिकता दें।
           
🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
कार्यक्षेत्र में आशातीत सफलता मिलेगी। कला के प्रति रुझान बढ़ेगा। संतान के कार्य संतोष दिलाएंगे। यात्रा सफल होगी। नौकरी में महत्व बढ़ेगा।
               
🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
योजनाओं में सफलता मिल सकेगी। वाद-विवाद समस्या का समाधान संभव है। पारिवारिक मामलों में विशेष उत्साह नहीं रहेगा।
                 
👸🏻 *राशि फलादेश कन्या* :-
किसी बड़े व्यक्ति से मुलाकात का लाभ आपको मिल सकेगा। आवास संबंधी समस्या रह सकती है। संतान के कार्यों से संतोष रहेगा।
            
⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
प्रयास सही दिशा में करें तो रुका धन मिलेगा। अनावश्यक वाद-विवाद से दूर रहें। व्यापार में इच्छित लाभ होगा। बोलचाल में संयम रखें।
            
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
कार्यों का विस्तार होगा। सामाजिक मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यापार अच्छा चलेगा। दूरदर्शिता से कठिन कामों को भी सफलता से पूरा कर सकेंगे।
                       
🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
महत्वपूर्ण व्यक्तियों के संपर्क में आएंगे। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। अधूरे कार्य समय पर पूरे होने के योग हैं। जोखिम के कामों से दूर रहें।
              
🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
प्रिय व्यक्ति से भेंट होगी। आपके द्वारा लिए गए निर्णय सही होंगे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। कलात्मकता प्रकट करने की क्षमता बढ़ेगी।
               
🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
संतान की उन्नति खुशी को बढ़ाएगी। व्यापार में नई योजना क्रियान्वित हो सकेगी। अर्थ लाभ होगा। यात्रा में अपनी वस्तुएं संभालकर रखें।
     
🐬 *राशि फलादेश मीन* :-
विश्वसनीय व्यक्ति का सहयोग मिलेगा। सुख के साधनों की प्राप्ति या क्रय करने का योग बनेगा। व्यापार अच्छा चलेगा। सत्संग होगा।
    
☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो |

🙏🏻 *अंग्रेजी वर्ष का यह अंतिम दिवस है कल से नया अंग्रेजी साल प्रारंभ होगा, यद्यपि यह हमारा नववर्ष नहीं है पर आइये कोशिश करे बदलते वक्त के साथ किसी बुरी आदत को छोड़े और कोई नवसृजनात्मक गतिविधि से जुड़कर इस मानव जीवन को कृतार्थ करे |*

।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩

Wednesday, December 28, 2016

««« *आज का पंचांग* »»»

.        ।। 🕉 ।।
    🌞 *सुप्रभातम्* 🌞
««« *आज का पंचांग* »»»
कलियुगाब्द.................5118
विक्रम संवत्...............2073
शक संवत्..................1938
मास............................पौष
पक्ष...........................कृष्ण
तिथी....................अमावस्या
दोप. 12.23 पर्यंत पश्चात प्रतिपदा
रवि.....................दक्षिणायन
सूर्योदय...........07.06.01 पर
सूर्यास्त...........05.51.41 पर
तिथि स्वामी............विश्वदेव
नित्यदेवी....................चित्रा
नक्षत्र..........................मूल
प्रातः 11.17 पर्यंत पश्चात पूर्वाषाढ़ा
योग...........................वृद्धि
प्रातः 10.21 पर्यंत पश्चात ध्रुव
करण..........................नाग
दोप 12.23 पर्यंत पश्चात किस्तुघ्न
ऋतु........................शिशिर
दिन........................गुरुवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :-
29 दिसम्बर सन 2016 ईस्वी ।

👁‍🗨 *राहुकाल* :-
दोपहर 01.48 से 03.07 तक ।

🚦 *दिशाशूल* :-
दक्षिणदिशा -
यदि आवश्यक हो तो दही या जीरा का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।

☸ शुभ अंक..................2
🔯 शुभ रंग.............केसरिया

✡ *चौघडिया* :-
प्रात: 07.10 से 08.29 तक शुभ
प्रात: 11.08 से 12.28 तक चंचल
दोप. 12.28 से 01.48 तक लाभ
दोप. 01.48 से 03.07 तक अमृत
सायं 04.27 से 05.47 तक शुभ
सायं 05.47 से 07.27 तक अमृत
रात्रि 07.27 से 09.07 तक चंचल |

🎶 *आज का मंत्र* :-
।।ॐ वृहदाय नम: ।।

📢 *सुभाषितम्* :-
*अष्टावक्र गीता - प्रथम अध्याय :-*
अहं कर्तेत्यहंमान
महाकृष्णाहिदंशितः।
नाहं कर्तेति विश्वासामृतं
पीत्वा सुखं भव॥१-८॥
अर्थात :-
अहंकार रूपी महासर्प के प्रभाववश आप 'मैं कर्ता हूँ' ऐसा मान लेते हैं। 'मैं कर्ता नहीं हूँ', इस विश्वास रूपी अमृत को पीकर सुखी हो जाइये॥८॥

🍃 *आरोग्यं* :-
*थायरायड की बीमारी का आयुर्वेदीय इलाज :-*

महर्षि चरक के अनुसार थायरॉइड का रोग अधिक मात्रा में दूध पीने वालों को नही होता. इसके अलावा साबुत मूँग, पुराने चावल, जौ, सफेद चने, खीरा, गन्ने का जूस और दुग्ध पदार्थों का सेवन करना भी अत्यंत आवश्यक है. इसके विपरीत खट्टे और भारी पदार्थों का सेवन नही करना चाहिए | कचनार का प्रयोग इस ग्रंथि के अच्छी प्रकार से सक्रिय रहने के लिए आवश्यक है. इसके अलावा , ब्राहमी, गुग्गूल, शिलाजीत भी लाभदायक है. गोक्शुर और पुनर्नव भी इस रोग में फ़ायदा देते हैं |

11 से 22 ग्राम जलकुंभी का पेस्ट बनाकर थायरॉइड के क्षेत्र में लगाने से इस स्थिति में लाभ मिलता है. यह आयोडीन की कमी को पूरा करता है. यह तो सर्वविदित हैं की नारियल तेल में पाए जाने वाले फैटी एसिडस से बहुत से लाभ मिलते हैं. यह शरीर के अंगों, मस्तिष्क को विशिष्ट लाभ प्रदान करने में सहायक है. और यह हयपोथेरॉडिज़ॅम नामक रोग को ठीक करने में सहायक है |

सर्वांगसन करने से थायरॉइड ग्रंथि के क्षेत्र में दबाव पड़ता है और इससे थायरॉकसीन के स्राव में सुधार पाया जाता है. इसमें शरीर के स्थाई पड़े हुए अंतः स्रावीय ग्रंथि तंत्र पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. परंतु अत्यंत गंभीर थायरो-टोक्सीकोसिस, शारीरिक कमज़ोरी तथा जहाँ पर थायरॉइड बहुत बढ़ गया हो. उस स्थिति में इन आसनों को नही करना चाहिए. अपितु पहले चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार रोग का निवारण करें. परंतु सूर्य नमस्कार, पवन्मुक्तासन जो की मस्तिष्क और गर्दन के क्षेत्र में अधिक प्रभावशाली हों, उनका अभ्यास होना चाहिए. सुप्त्वाज्रासन, योग मुद्रा और पीछे की और झुक के करने वाले आसन अत्यंत लाभदायक हैं.

⚜ *आज का राशिफल* :-

🐏 *राशि फलादेश मेष* :-
किसी समस्या का समाधान आपके प्रयासों से संभव है। व्यापार अच्छा चलेगा। सामाजिक सम्मान एवं यश मिलेगा। उपयोगी वार्तालाप होगा।
           
🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें। मित्रों, भागीदारों से वाद-विवाद की स्थिति को टालें। गलत निर्णय आपको चिंता में डालेंगे। प्रयास में कमी नहीं करें।
                
👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
आर्थिक स्थिति के कारण मन में तनाव रहेगा। शत्रु आपके कार्यों में विघ्न डालेंगे। अपरिचित व्यक्तियों का सहयोग आपमें विश्वास का संचार करेगा।
       
🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
रचनात्मक कार्य से आपकी प्रगति होगी। व्यापार के लिए दिन अनुकूल रहने की संभावना है। संपत्ति प्राप्त होने के भी योग हैं। स्व-निर्णय से कार्य करें।
          
🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
राज्य पक्ष से लाभ होगा। लोगों से संपर्क बढ़ाकर अपनी योजनाएं पूर्ण कर सकते हैं। यश, प्रशंसा एवं पुरुषार्थ बढ़ेगा। व्यर्थ में संदेह न करें।
               
👸🏻 *राशि फलादेश कन्या* :-
परिवार के वृद्ध व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। स्थायी संपत्ति के कार्य में सफलता मिलेगी। धैर्य के कारण आपकी बड़ी आकांक्षा भी पूर्ण हो जाएगी।
                  
⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
व्यापार में लाभकारी निर्णय ले पाएंगे। समय का दुरुपयोग नहीं करें। लाभ के अवसर मिलेंगे और कार्यक्षमता बढ़ने से उत्साह बढ़ेगा।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
सोचे हुए सभी कार्यों में शुभ परिणाम अपेक्षित हैं। कार्य की सफलता के कारण आपके यश व संबंधों में बढ़ोतरी होगी। खर्चों में कमी का प्रयास करें।
 
🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
निकटतम व्यक्तियों के व्यवहार पर ध्यान न दें। संतान के व्यवहार से कष्ट होगा। मकान की समस्या का हल निकलेगा। रुका पैसा मिलेगा।
                    
🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
धन की प्राप्ति के साथ प्रसिद्धिकारक योग भी बनेंगे। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा।
                    
🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
संतान की ओर से प्रगतिकारक सूचना मिलेगी। सावधानी व सतर्कता रखकर काम करें। गृहस्थ जीवन का पूर्ण सहयोग मिलेगा।
           
🐬 *राशि फलादेश मीन* :-
नौकरी में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक जीवन में आनंद की प्राप्ति के योग हैं। आर्थिक निवेश लाभदायी रहेगा।
      
☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।

।। *शुभम भवतु* ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय*  🚩🚩

Sunday, December 25, 2016

««« *आज का पंचांग* »»»

.       ।। 🕉 ।।
  🚩 🌞 *सुप्रभातम्* 🌞 🚩
««« *आज का पंचांग* »»»
कलियुगाब्द.............5118
विक्रम संवत्...........2073
शक संवत्..............1938
मास........................पौष
पक्ष.......................कृष्ण
तिथी..................त्रयोदशी
दुसरे दिन प्रातः 08.30 पर्यंत पश्चात चतुर्दशी
तिथिस्वामी...............काम
नित्यदेवी...........सर्वमंगला
रवि.................दक्षिणायन
सूर्योदय.......07.05.45 पर
सूर्यास्त.......05.50.11 पर
नक्षत्र..................अनुराधा
दुसरे दिन प्रातः 06.26 पर्यंत पश्चात ज्येष्ठा
योग........................धृति
प्रातः 08.56 पर्यंत पश्चात शूल
करण......................गरज
संध्या 07.20 पर्यन्त पश्चात वणिज
ऋतु......................शिशिर
दिन.....................सोमवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :-
26 दिसम्बर सन 2016 ईस्वी ।

👁‍🗨 *राहुकाल* :-
प्रात: 08.27 से 09.47 तक ।

🚦 *दिशाशूल* :-
पूर्व दिशा- यदि आवश्यक हो तो दर्पण देखकर यात्रा प्रारंभ करें।

☸ शुभ अंक...............8
🔯 शुभ रंग..............लाल

✡ *चौघडिया* :-
प्रात: 07.08 से 08.27 तक अमृत
प्रात: 09.47 से 11.06 तक शुभ
दोप. 01.46 से 03.05 तक चंचल
अप. 03.05 से 04.25 तक लाभ
सायं 04.25 से 05.45 तक अमृत
सायं 05.45 से 07.25 तक चंचल ।

🎶 *आज का मंत्र* :-
|| ॐ अतिरुद्राय नमः ||

 *संस्कृत सुभाषितानि* :-
*अष्टावक्र गीता - प्रथम अध्याय :-* 
न त्वं विप्रादिको वर्ण:
नाश्रमी नाक्षगोचर:।
असङगोऽसि निराकारो
विश्वसाक्षी सुखी भव॥१-५॥
अर्थात :-
आप ब्राह्मण आदि सभी जातियों अथवा ब्रह्मचर्य आदि सभी आश्रमों से परे हैं तथा आँखों से दिखाई न पड़ने वाले हैं। आप निर्लिप्त, निराकार और इस विश्व के साक्षी हैं, ऐसा जान कर सुखी हो जाएँ॥५॥

🍃 *आरोग्यं* :-
*हल्‬‍दी वाला दूध पीने के 7 लाभ*
===================
बहुत फायदेमंद हैं हल्‍दी वाला दूध। दूध जहां कैल्शियम से भरपूर होता है वहीं दूसरी तरफ हल्‍दी में एंटीबायोटिक होता है। दोनों ही आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत लाभकारी होते हैं। और अगर दोनों को एक साथ मिला लिया जाये तो इनके लाभ दोगुना हो जायेगें। आइए हल्‍दी वाले दूध के ऐसे फायदों को जानकर आप इसे पीने से खुद को रोक नहीं पायेगें ।

1.सांस संबंधी समस्‍याओं में लाभकारी
----------------------
हल्दी में एंटी-माइक्रोबियल गुण होते है, इसलिए इसे गर्म दूध के साथ लेने से दमा, ब्रोंकाइटिस, फेफड़ों में कफ और साइनस जैसी समस्याओं में आराम होता है। यह मसाला आपके शरीर में गरमाहट लाता है और फेफड़े तथा साइनस में जकड़न से तुरन्त राहत मिलती है। साथ ही यह बैक्टीरियल और वायरल संक्रमणों से लड़ने में मदद करता है

2. मोटापा कम करें
---------------
हल्दी वाले दूध को पीने से शरीर में जमी अतिरिक्त चर्बी घटती है। इसमें मौजूद कैल्शियम और मिनिरल और अन्‍य पोषक तत्व वजन घटाने में मदगार होते है।

3. हडि्डयों को मजबूत बनाये
-----------------------
दूध में कैल्शियम और हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट की मौजूदगी के कारण हल्दी वाला दूध पीने से हडि्डयां मजबूत होती है और साथ ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। हल्दी वाले दूध को पीने से हड्डियों में होने वाले नुकसान और ऑस्टियोपोरेसिस की समस्‍या में कमी आती है ।

4. खून साफ करें
-------------
आयुर्वेदिक परम्‍परा में हल्‍दी वाले दूध को एक बेहतरीन रक्त शुद्ध करने वाला माना जाता है। यह रक्त को पतला कर रक्त वाहिकाओं की गन्दगी को साफ करता है। और शरीर में रक्त परिसंचरण को मजबूत बनाता है।

5. पाचन संबंधी समस्‍याओं में लाभकारी
----------------------
हल्‍दी वाला दूध एक शक्तिशाली एंटी-सेप्टिक होता है। यह आंतों को स्‍वस्‍थ बनाने के साथ पेअ के अल्‍सर और कोलाइटिस के उपचार में भी मदद करता है। इसके सेवन से पाचन बेहतर होता है और अल्‍सर, डायरिया और अपच की समस्‍या नहीं होती है।

6. दर्द कम करें
------------
हल्दी वाले दूध के सेवन से गठिया का निदान होता हैं। साथ ही इसका रियूमेटॉइड गठिया के कारण होने वाली सूजन के उपचार के लिये प्रयोग किया जाता है। यह जोड़ो और मांसपेशियों को लचीला बनाता हकै जिससे दर्द कम हो जाता है

7. गहरी नींद में सहायक
-------------------
हल्‍दी शरीर में ट्रीप्टोफन नामक अमीनो अम्ल को बनाता है जो शान्तिपूर्वक और गहरी नींद में सहायक होता है। इसलिए अगर आप रात में ठीक से सो नहीं पा रहें है या आपको बैचेनी हो रही है तो सोने से आधा घंटा पहले हल्दी वाला दूध पीएं। इससे आपको गहरी नींद आएगी और नींद ना आने की समस्या दूर हो जाएगी।

⚜ *आज का राशिफल* :-

🐑 *राशि फलादेश मेष* :-
भेंट, उपहार मिलने के योग हैं। कोई समस्या आपके प्रयत्नों से हल होगी। रोजगार में तरक्की के योग हैं। संचार माध्यम से लाभ होगा।
                      
🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
खर्चों में कमी करना आवश्यक है। व्यापार में आपके द्वारा लिए गए निर्णय सही होंगे। पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा। रुका पैसा प्राप्त होगा।
                         
👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
व्यापार में आशानुरूप लाभ होने की संभावना है। वाहन चलाते वक्त सावधानी आवश्यक है। कलात्मक अभिव्यक्ति को प्रकट कर पाएंगे।
                       
🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
व्यापार व्यवसाय अच्छा चलेगा। महत्वपूर्ण व्यक्तियों के संपर्क में आएंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप से बचें।
                   
🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
आत्मविश्वास बढ़ेगा। परिश्रम का पूरा फल मिलेगा। आमदनी में वृद्धि के योग हैं। यात्रा सुखद एवं सफलता देने वाली होगी।
      
👸🏻 *राशि फलादेश कन्या* :-
बौद्धिक चिंतन से आशंकाएं दूर हो सकेंगी। अर्थ लाभ होगा। संतान की उन्नति खुशी को बढ़ाएगी। व्यापार में नई योजनाएं क्रियान्वित होंगी।
                 
⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
वाणी पर संयम रखें। विश्वसनीय व्यक्ति का सहयोग मिलेगा। उन्नति पथ उज्ज्वल होगा। व्यापार में लाभ के योग बनेंगे। सामाजिक सम्मान मिलेगा।
                     
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
गृह उपयोगी वस्तुएं क्रय करेंगे। जल्दबाजी से काम न करें। व्यापारिक मामलों में जवाबदारी बढ़ेगी। परिवार की समस्या से तनाव बढ़ सकता है।
                    
🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
सामाजिक कार्यों में संलग्न होंगे। सुख के साधनों की प्राप्ति या क्रय करने के योग बनेंगे। आलस्य नहीं करें। व्यापार में नए अनुबंध होंगे।
                        
🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी। संभावित परेशानी को नजरअंदाज न करें। कार्य योजना के अनुसार नहीं हो पाएंगे। कार्य क्षेत्र में बाधाएं आएंगी।
                    
🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
स्वास्थ्य ठीक रहेगा। व्यापार अच्छा चलेगा। भौतिक सुख सुविधाओं की ओर रुझान बढ़ेगा। व्यक्तिगत समस्या हल होगी। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा।
                 
🐬 *राशि फलादेश मीन* :-
जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद होंगे। नौकरी में पदोन्नति होने की संभावना है। खर्चों में कमी का प्रयास करना चाहिए। निजी प्रयास सार्थक होंगे।
              
☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।

।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩

Friday, December 23, 2016

देवी गीत

बहुत याद करते हैं तुमको हे माता !

प्रलय में भी टूटे ना तुमसे ये नाता.

बहुत याद करते हैं तुमको हे माता !

तुम्हीं मातु दुर्गा,तुम्हीं मातु काली.

तेरे द्वार से कोई,जाये न खाली.

मिटे कष्ट उसके जो शरण में है आता.

बहुत याद करते हैं तुमको हे माता !

वैष्णो रमा तुम,सरस्वती मैया.

तुम्हारे हवाले है,जीवन की नैया.

लगा पार इसको माँ,जीवन की दाता.

बहुत याद करते हैं तुमको हे माता !

विंध्या-निवासिनी,तुम्ही शक्ति-ज्वाला.

तेरी दिव्य-ज्योति से,जग में उजाला.

महिमा तुम्हारी माँ,त्रिभुवन है गाता.

बहुत याद करते हैं तुमको हे माता !

जनक-नन्दिनी तुम ही,भानुकुमारी.

बड़ी ही मधुर है माँ,लीला तुम्हारी.

गाये चरित जो तेरा,निर्वाण पाता.

बहुत याद करते हैं तुमको हे माता 

Wednesday, December 21, 2016

वह्निस्तस्य जलायते जलनिधि: कुल्यायते तत्क्षणात् मेरुः

🌸 *सुप्रभातम्* 🌸

वह्निस्तस्य जलायते जलनिधि: कुल्यायते तत्क्षणात् मेरुः स्वल्पशिलायते मृगपतिः सद्यः कुरङ्गायते
व्यालो माल्यगुणायते विषरसः पीयूषवर्षायते
यस्याङ्गेअखिललोकवल्लभतरं शीलं समुन्मीलति।।

जिस पुरुष के शरीर में सर्वातिप्रिय शील विराजमान है, उसके लिए अग्नि जल के समान हो जाती है समुद्र छोटी नहर जैसा हो जाता है, सुमेरू पर्वत लघु चट्टान जैसा हो जाता है, सिंह मृग के समान बन जाता है, भयंकर सर्प फूलों की माला की डोरी की तरह तथा विष का रस अमृत की धारा के समान बन जाता है। अर्थात् उसके लिए सभी पदार्थ सुखकारी हो जाते हैं।

🙏🏻 *सुदिनम्* 🙏🏻

ऐसा चीर बना दे मोहन।

ऐसा चीर बना दे मोहन।
लाज ढकूँ हर नारी की।।
बनूँ सुदामाजी के तन्दुल।
भूख हरूँ बनवारी की।।
बाँस बना दे मुझको गोविन्द।
मुरली बन तेरे कर आऊँ।।
छूकर अधर तुम्हारे मोहन।
राधा जी के मनको भाऊँ।।
सुध बुध खो कर साथ में तेरे।
तीन लोक के दर्शन पाऊ ।।

       ।। हरे कृष्णा।।
        मंगल सुप्रभात
         ✍🍀💕

««« *आज का पंचांग* »»»

.        ।। 🕉 ।।
    🌞 *सुप्रभातम्* 🌞
««« *आज का पंचांग* »»»
कलियुगाब्द.................5118
विक्रम संवत्...............2073
शक संवत्..................1938
मास............................पौष
पक्ष...........................कृष्ण
तिथी.........................नवमी
रात्रि 10.25 पर्यंत पश्चात एकादशी
रवि.....................दक्षिणायन
सूर्योदय...........07.03.11 पर
सूर्यास्त...........05.48.45 पर
तिथि स्वामी..................सर्प
नित्यदेवी.............कुलसुन्दरी
नक्षत्र.........................हस्त
संध्या 06.41 पर्यंत पश्चात चित्रा
योग........................शोभन
दुसरे दिन प्रातः 06.22 पर्यंत पश्चात अतिगंड
करण.......................तैतिल
प्रातः 09.17 पर्यंत पश्चात गरज
ऋतु........................शिशिर
दिन........................गुरुवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :-
22 दिसम्बर सन 2016 ईस्वी ।

👁‍🗨 *राहुकाल* :-
दोपहर 01.44 से 03.04 तक ।

🚦 *दिशाशूल* :-
दक्षिणदिशा -
यदि आवश्यक हो तो दही या जीरा का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।

☸ शुभ अंक..................4
🔯 शुभ रंग.................पीला

✡ *चौघडिया* :-
प्रात: 07.07 से 08.26 तक शुभ
प्रात: 11.05 से 12.25 तक चंचल
दोप. 12.25 से 01.44 तक लाभ
दोप. 01.44 से 03.04 तक अमृत
सायं 04.23 से 05.43 तक शुभ
सायं 05.43 से 07.23 तक अमृत
रात्रि 07.23 से 09.04 तक चंचल |

💮 *आज का मंत्र* :-
।।ॐ अमृत्ये नम: ।।

📢 *सुभाषितम्* :-
*अष्टावक्र गीता - प्रथम अध्याय :-*
जनक उवाच -
कथं ज्ञानमवाप्नोति,
कथं मुक्तिर्भविष्यति।
वैराग्य च कथं प्राप्तमेतद
ब्रूहि मम प्रभो॥१-१॥
अर्थात :-
वयोवृद्ध राजा जनक, बालक अष्टावक्र से पूछते हैं - हे प्रभु, ज्ञान की प्राप्ति कैसे होती है, मुक्ति कैसे प्राप्त होती है, वैराग्य कैसे प्राप्त किया जाता है, ये सब मुझे बताएं॥१॥

🍃 *आरोग्यं* :-
प्याज़
******
हम सभी प्रायः प्याज़ का प्रयोग सलाद के रूप में तथा दाल -सब्ज़ी का स्वाद बढ़ाने के लिए करते हैं ,
आइये आज जानते हैं इसके कुछ सरल औषधीय प्रयोग -

१- यदि जी मिचला रहा हो तो प्याज़ काटकर उसपर थोड़ा काला -नमक व थोड़ा सेंधा -नमक डालकर खाएँ , लाभ होगा |
२- पेट में अफ़ारा होने पर दिन में तीन बार निम्न औषधि का प्रयोग किया जा सकता है -प्याज़ का रस -२० ml ; काला -नमक -१ ग्राम व हींग -१/४ ग्राम लें ,इन सबको मिलाकर रोगी को पिलाएँ |
३- हिचकी की समस्या होने पर १० ग्राम प्याज़ के रस में थोड़ा सा काला -नमक व सेंधा नमक मिलाकर लेने से लाभ होता है |
४- प्रातःकाल उठकर खाली पेट १ चम्मच प्याज़ का रस पीने से रक्त में कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है |
५- यदि किसी के चेहरे पर काले दाग़ हों तो उनपर प्याज़ का रस लगाने से कालापन दूर होता है तथा चेहरे की चमक भी बढ़ती है |

⚜ *आज का राशिफल* :-

🐑 *राशि फलादेश मेष* :-
व्यापार में नई योजनाओं का क्रियान्वयन होगा। पारिवारिक समस्या हल होगी। नए कार्यों में सफलता मिलने की पूर्ण संभावना बनती है।
          
🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
पारिवारिक संबंध प्रगाढ़ होंगे। आत्मविश्वास बढ़ेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी। विरोधियों से सावधान रहें। पुराने रुके कार्य पूरे हो सकेंगे।
                
👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
व्यापारिक कार्य से की गई यात्रा लाभप्रद रहेगी। फिजूलखर्ची से बचना चाहिए। परिश्रम का पूरा फल आज आपको मिलेगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
      
🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
पारिवारिक स्थिति संतोषप्रद रहेगी। व्यावसायिक दृष्टि से लाभदायक और अनुकूल संयोग प्राप्त होंगे। गृहस्थ जीवन शांतिमय रहेगा। जोखिम के कार्यों से दूर रहें।
          
🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
भाग्योदय के कारण लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। कामकाज, व्यवसाय ठीक चलेगा। सहयोगी कर्मचारियों से मदद मिलेगी।
               
👸🏻 *राशि फलादेश कन्या* :-
भाइयों से खटपट हो सकती है। आवेश में आकर कभी कोई कार्य न करें। सामाजिक आयोजनों में रुचि लेंगे। भागीदारी में नए अनुबंध लाभकारी होंगे।
                  
⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
मौके का फायदा उठाना आपके हाथ में है। संतान से सुख मिलेगा। विद्यार्थियों को परिश्रम से अच्छे फल मिलने की उम्मीद है।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
नौकरी में पदोन्नति व स्थानांतरण के योग बनेंगे। वाहन सावधानी से चलाएं। रुके हुए कार्य पूर्ण किए जा सकेंगे। व्यापार के क्षेत्र का विस्तार होगा।
 
🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
नए कार्यकलापों में सफलता मिलने के योग बनते हैं। जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता आएगी। किसी की आलोचना, नकल न करें।
                   
🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा। नए परिचय फायदेमंद होंगे। संतान से खट-पट हो सकती है। कारोबार में लाभदायी परिवर्तन की संभावना है।
                    
🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
धार्मिक यात्रा के योग हैं। पारिवारिक समस्याओं से उबर सकेंगे। कार्य में आशातीत सफलता मिलेगी। राज्यपक्ष से लाभ एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
           
🐬 *राशि फलादेश मीन* :-
नई योजनाएं सफल होंगी। धैर्य, संयम रखकर काम करें। मित्रों के सहयोग से अधूरे कार्य पूर्ण होंगे। व्यापार में लाभदायक सौदे होने के योग हैं।
     
☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।

।। *शुभम भवतु* ।।

🇮🇳🇮🇳 भारत माता की जय   🚩🚩