Monday, December 5, 2016

हमारे परिवार के सभी सदस्यों में प्रेम की प्रतिष्ठा किस प्रकार हो-

हमारे परिवार के सभी सदस्यों में प्रेम की प्रतिष्ठा किस प्रकार हो-

जबतक किसी की बुद्धि में  स्वार्थ और अभिमान का स्थान रहेगा, तबतक. त्याग और निर्मलता का जीवन में अभाव रहेगा।
अतः मान- बड़ाई, आदर-सम्मान सदा दूसरों को दें तथा कष्ट-दुःख और अपमान आदि स्वयं सहन कर लें। यह आध्यत्मिक साधना का भी सुन्दर और सरल उपाय है।

इस तथ्य की दार्शनिक मीमांसा भी यही है कि- जो भी अच्छा-बुरा व्यवहार हम पर घटित हो रहा है, वह हमारे ही कृत्यों का फल है।

" काहु न कोउ सुख दुख कर दाता।
निज कृत करम भोग सबु भ्राता॥"

शाश्वत सत्य तो यही है-

जो बोया है सो काटोगे
जो संचित है वो बाँटोगे।
अपनाअोगे अगर सभी को
फिर गीत खुशी के गाओगे॥
॥ सत्यसनातधर्मो विजयतेतराम् ॥

No comments:

Post a Comment