Thursday, December 15, 2016

*सत्वगुणिलक्षणम्*

*सत्वगुणिलक्षणम्*
यः सत्वगुणोपेत: स दयालु:
सत्यवाक् स्थिरः सरल:।
देवगुरुभक्तियुक्तो व्यसने
अभ्युदये च कृतधैर्य:।।
*_______________*
जो मनुष्य सत्वगुण प्रधान होता है,
वह दयावान् सत्य बोलने वाला, स्थिर
स्वभाव सरल (ईमानदार) स्वभाव का तथा
देवता और गुरु में तथा साधु-संतों में भक्ति
करने वाला होता है, वह उन्नति तथा अवनति में
समान भाव से धीरज रखता है।

No comments:

Post a Comment