Thursday, December 15, 2016

««« *आज का पंचांग* »»»

.        ।। 🕉 ।।
    🌞 *सुप्रभातम्* 🌞
««« *आज का पंचांग* »»»
कलियुगाब्द.................5118
विक्रम संवत्...............2073
शक संवत्..................1938
मास............................पौष
पक्ष...........................कृष्ण
तिथी........................तृतीया
रात्रि 10.35 पर्यंत पश्चात चतुर्थी
रवि......................दक्षिणायन
सूर्योदय............07.00.32 पर
सूर्यास्त............05.45.43 पर
तिथि स्वामी................विष्णु
नित्यदेवी............नित्यक्लिना
नक्षत्र........................पुनर्वसु
दोप 02.24 पर्यंत पश्चात पुष्य
योग...........................ब्रह्मा
दोप 01.15 पर्यंत पश्चात इंद्र
करण........................वणिज
प्रातः 09.45 पर्यंत पश्चात विष्टि
ऋतु.........................शिशिर
दिन........................शुक्रवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :-
16 दिसम्बर सन 2016 ईस्वी ।

☸ शुभ अंक..............7
🔯 शुभ रंग.............नीला

👁‍🗨 *राहुकाल* :-
प्रात: 11.01 से 12.21 तक ।

🚦 *दिशाशूल* :-
पश्चिमदिशा - यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।

✡ *चौघडिया* :-
प्रात: 08.22 से 09.42 तक लाभ
प्रात: 09.42 से 11.01 तक अमृत
दोप. 12.21 से 01.41 तक शुभ
सायं 04.20 से 05.40 तक चंचल
रात्रि 09.01 से 10.41 तक लाभ ।

🎶 *आज का मंत्र* :-
।।ॐ हृदयेशेषे नम: ।।

📢 *संस्कृत सुभाषितानि* --
*अष्टादशोऽध्यायः - मोक्षसंन्यासयोग :-*
व्यासप्रसादाच्छ्रुत-
वानेतद्गुह्यमहं परम् ।
योगं योगेश्वरात्कृष्णात्-
साक्षात्कथयतः स्वयम् ॥१८- ७५॥
अर्थात --
श्री व्यासजी की कृपा से दिव्य दृष्टि पाकर मैंने इस परम गोपनीय योग को अर्जुन के प्रति कहते हुए स्वयं योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण से प्रत्यक्ष सुना॥75॥

🍃 *आरोग्यं* :-
*कटहल के औषधीय गुण -*

१- पके हुए कटहल के सेवन से गैस और बदहज़मी में लाभ होता है |

२- कटहल की पत्तियों को छाया में सुखाकर चूर्ण बना लें | यह चूर्ण एक छोटी चम्मच की मात्रा में प्रतिदिन सेवन करने से पेट के अलसर में आराम मिलता है |

३- कटहल की छाल घिसकर लेप बना लें | यह लेप मुहँ के छालों पर लगाने से छाले दूर होते हैं |

४- कटहल के पत्तों को गर्म करके पीस लें और इसे दाद पर लेप करें | इससे दाद ठीक होता है |

५- कटहल के पत्तों पर घी लगाकर एक्ज़िमा पर बाँधने से आराम मिलता है

⚜ आज का राशिफल :-

🐑 *राशि फलादेश मेष* :-
व्यापार अच्छा चलेगा। स्वयं के सामर्थ्य से ही भाग्योन्नति होगी। जीवनसाथी से संबंध प्रगाढ़ होंगे। कार्यक्षेत्र का विकास एवं विस्तार संभव है।
                     
🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
कानूनी मामलों में सावधानी रखें। कार्यक्षेत्र में किसी से मदद की आशा न करें। परिवार की समस्या रहेगी। समीप का वातावरण प्रतिकूल रहेगा।
               
👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
परिवार के किसी सदस्य के साथ कहासुनी हो सकती है। व्यापार में बाधाएं, हानि हो सकती है। आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता रहेगी।
             
🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
दूरदर्शिता से प्रत्येक कार्य में सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय में अनायास लाभ के योग हैं। दूसरों की देखादेखी नहीं करें।
      
🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
भोग-विलास में रुचि बढ़ेगी। लोकप्रियता में वृद्धि होगी। धन के निवेश की योजना आपके लिए लाभदायक रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
           
👸🏻 *राशि फलादेश कन्या* :-
व्यापार में नई योजना क्रियान्वित होगी। अपरिचित व्यक्तियों का सहयोग आपमें विश्वास का संचार करेगा। लाभ के अवसर मिलेंगे।
                
⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
अनावश्यक काम में समय बर्बाद न करें। आपकी बुद्धि और सूझ-बूझ की परिवार में सराहना होगी। राजकीय कार्य में सफलता की संभावना है।
             
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
प्रतिष्ठित व्यक्ति से भेंट होगी। आर्थिक कार्यों में सफलता मिलने से हर्ष होगा। रचनात्मक कार्यों का प्रतिफल मिलेगा। समय का दुरुपयोग नहीं करें।
                 
🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
अवसर हितकर होंगे। जल्दबाजी में कोई काम न करें। संकोच तथा विचारों में अभिव्यक्ति की कमी के कारण आपको हानि उठाना पड़ सकती है।
                     
🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
कार्यक्षमता बढ़ने से उत्साह बढ़ेगा। खर्चों में कमी का प्रयास करें। धन की प्राप्ति के साथ प्रसिद्धिकारक योग भी बनेंगे। संतान के व्यवहार से कष्ट होगा।
                   
🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। मकान की समस्या का हल निकलेगा। रुका पैसा मिलेगा। सोचे हुए सभी कार्यों में शुभ परिणाम अपेक्षित हैं।
           
🐬 *राशि फलादेश मीन* :-
संतान की ओर से प्रगतिकारक सूचना मिलेगी। सावधानी व सतर्कता रखकर काम करें। आपके कार्य की वृत्ति श्रम प्रधान होना चाहिए।
            
☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।

।।  🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩

No comments:

Post a Comment