Tuesday, October 6, 2015

|| बहुत सुन्दर सन्देश ||

बहुत सुन्दर सन्देश
एक चिड़िया ने मधुमक्खी से पूछा कि तुम इतनी मेहनत से शहद बनाती हो और इंसान आकर उसे चुरा ले जाता है, तुम्हे बुरा नही लगता ??
मधुमक्खी ने बहुत सुंदर जवाब दिया :
इंसान मेरा शहद ही चुरा सकता है पर मेरी शहद बनाने की कला नही ।।
कोई भी आपका Creation चुरा सकता है पर आपका Talent (हुनर) नही..
          
खुद को बिखरने मत देना कभी किसी हाल में ,
लोग गिरे हुए मकान की ईटें तक ले जाते है.....!
(संकलित)



पं मंगलेश्वर त्रिपाठी
से.1वाशी नवी मुम्बई
8828347830 

No comments:

Post a Comment