Saturday, April 9, 2016

क्रौंच व्यूह-: जिसका आकार पक्षियों की तरह था महाभारत युद्ध के दूसरे दिन युधिष्ठिर ने पांचालपुत्र को इसी 'क्रौंच व्यूह' से पांडव सेना सजाने का सुझाव दिया था।राजा द्रुपद इस व्यूह के सर की तरफ थे, तथाकुंतिभोज इसकी आँखों के स्थान पर थे।आर्य सात्यकि की सेना इस व्यूह की गर्दन के स्थान पर थे।भीम तथा पांचाल पुत्र इसके पंखों के स्थान पर थे।द्रौपदी के पांचों पुत्र तथा आर्य सात्यकि इसके पंखों की सुरक्षा में तैनात थे।ये व्यूह बहुत ताकतवर एवं असरदार था।पितामह भीष्म ने स्वयं इस व्यूह से अपनी कौरव सेना सजाई थीं।भूरिश्रवा तथा शल्य इसके पंखों की सुरक्षा कर रहे थे।सोमदत्त, अश्वत्थामा, कृपाचार्य और कृतवर्मा इस क्रौंच व्यूह के विभिन्न अंगों का दायित्व संभाल रहे थे।

No comments:

Post a Comment