Sunday, April 24, 2016

सभी विद्वत भूदेवों को सादर प्रणाम🙏
नीलांजनं समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम्। छायामार्तण्ड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम्॥

धर्म ग्रंथों के अनुसार शनिदेव को ग्रहों में न्यायाधीश का पद प्राप्त है। मनुष्य के अच्छे-बुरे कर्मों का फल शनिदेव ही उसे देते हैं। जिस व्यक्ति पर शनिदेव की टेड़ी नजर पड़ जाए, वह थोड़े ही समय में राजा से रंक बन जाता है और जिस पर शनिदेव प्रसन्न हो जाएं वह मालामाल हो जाता है। जिस किसी पर भी शनिदेव की साढ़ेसाती या ढैय्या रहती है उसे उस समय बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
धर्म ग्रंथों के अनुसार शनिवार के दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनि जी के साथ हनुमान जी की भी पूजा करनी आवश्यक है !
!! ॐ शं शनैश्चराय नमः !!

शनिवार को बजरंगबली का नाम आपको समस्त शनि प्रकोपों से निजात दिला सकता है. महावीर की आराधना से आप खुशियों का वरदान पा सकते हैं. यूं तो मंगलवार को बजरंगबली की पूजा के लिए बेहद उत्तम माना गया है, लेकिन शनिवार को शनिदेव संग हनुमान जी की पूजा न केवल शनि की साढ़ेसाती, ढैया जैसी महादशाओं से ही छुटकारा दिलाने में मददगार साबित होती है, बल्कि मंगलदोष निवारण के लिए भी शनिवार को बजरंबली की पूजा का खास महत्व माना गया है.
जय श्री राम

No comments:

Post a Comment