Saturday, April 9, 2016

अक्षयवट इलाहाबाद में गंगा-यमुना संगम के पास क़िले के भीतर स्थित एक वृक्ष है।
यह सनातन विश्ववृक्ष माना जाता है।असंख्य यात्री इसकी पूजा करने के लिए आते हैं।काशी और गया में भी अक्षयवट है, जिनकी पूजा-परिक्रमा की जाती है।अक्षयवट को जैन भी पवित्र मानते हैं।उनकी परम्परा के अनुसार इसके नीचे ऋषभदेवजी ने तप किया था।

No comments:

Post a Comment