Friday, November 25, 2016

*आज का पंचांग*

.        ।। 🕉 ।।
      🚩 *सुप्रभातम्* 🚩
««««« *आज का पंचांग* »»»»»
कलियुगाब्द......................5118
विक्रम संवत्....................2073
शक संवत्.......................1938
रवि..........................दक्षिणायन
मास...........................मार्गशीर्ष
पक्ष ..............................कृष्ण
तिथी...........................द्वादशी
प्रातः 10.11 पर्यंत पश्चात त्रयोदशी
तिथि स्वामी.......................सूर्य
नित्यदेवी........................विजया
सूर्योदय................06.47.02 पर
सूर्यास्त................05.41.18 पर
नक्षत्र...............................चित्रा
दोप 03.03 पर्यंत पश्चात स्वाति
योग............................सौभाग्य
रात्रि 02.38 पर्यंत पश्चात शोभन
करण............................तैतिल
प्रातः 10.11 पर्यंत पश्चात गरज
ऋतु................................हेमंत
दिन............................शनिवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :-
26 नवम्बर सन 2016 ईस्वी ।

शुभ अंक...............9
🔯 शुभ रंग..........लाल

👁‍🗨 *राहुकाल* :-
प्रात: 09.31 से 10.52 तक ।

🚦 *दिशाशूल* :-
पूर्वदिशा- यदि आवश्यक हो तो उड़द का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।

✡ *चौघडिया* :-
प्रात: 08.10 से 09.31 तक शुभ
दोप. 12.13 से 01.33 तक चंचल
दोप. 01.33 से 02.54 तक लाभ
दोप. 02.54 से 04.15 तक अमृत
सायं 05.36 से 07.15 तक लाभ
रात्रि 08.54 से 10.34 तक शुभ।

💮 *आज का मंत्र* :-
|| ॐ मर्कटाय नमः ||

 *संस्कृत सुभाषितानि* :-
*अष्टादशोऽध्यायः - मोक्षसंन्यासयोग :-*
मच्चित्तः सर्वदुर्गाणि मत्प्रसादात्तरिष्यसि ।
अथ चेत्त्वमहंकारान्न
श्रोष्यसि विनङ्क्ष्यसि ॥१८- ५८॥
अर्थात:-
उपर्युक्त प्रकार से मुझमें चित्तवाला होकर तू मेरी कृपा से समस्त संकटों को अनायास ही पार कर जाएगा और यदि अहंकार के कारण मेरे वचनों को न सुनेगा तो नष्ट हो जाएगा अर्थात परमार्थ से भ्रष्ट हो जाएगा॥58॥

🍃 *आरोग्यं* :-
राई के औषधीय गुण :-

💮 हृदय की शिथिलता -
घबराहत, व्याकुल हृदय में कम्पन अथवा बेदना की स्थिति में हाथ व पैरों पर राई को मलें। ऐसा करने से रक्त परिभ्रमण की गति तीव्र हो जायेगी हृदय की गति मे उत्तेजना आ जायेगी और मानसिक उत्साह भी बढ़ेगा।

💮 हिचकी आना -
10 ग्राम राई पाव भर जल में उबालें फिर उसे छान ले एवं उसे गुनगुना रहने पर जल को पिलायें।

💮 बवासीर अर्श -
अर्श रोग में कफ प्रधान मस्से हों अर्थात खुजली चलती हो देखने में मोटे हो और स्पर्श करने पर दुख न होकर अच्छा प्रतीत होता हो तो ऐसे मस्सो पर राई का तेल लगाते रहने से मस्से मुरझाने ल्रगते है।

💮 गंजापन -
राई के हिम या फाट से सिर धोते रहने से फिर से बाल उगने आरम्भ हो जाते है।

⚜ *आज का राशिफल* :-

🐏 *राशि फलादेश मेष* :-
व्यापार विस्तार के अवसर बनेंगे। परिश्रम का पूरा फल मिलेगा। दूसरों के बारे में गलत धारणा नुकसानदेह हो सकती है।
             
🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
यात्रा सुखद एवं सफलता देने वाली होगी। अपनी वस्तुएँ संभालकर रखें। राज्य में आपका प्रभाव बढ़ेगा। भाइयों का सहयोग मिल सकता है।
                    
👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
कार्य के प्रति लापरवाही हानिकारक होगी। हर किसी पर विश्वास न करें। धैर्य, संयम रखकर काम करें। व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में नहीं उलझें।
       
🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
वरिष्ठ अधिकारियों से संबंध मधुर होंगे। परिवार में कोई शुभ कार्य हो सकता है। उत्साह और उमंग का वातावरण रहेगा। आय से अधिक व्यय नहीं करें।
             
🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
व्यापार, नौकरी के उद्देश्य की गई यात्रा लाभदायी रहेगी। माता के स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें। कामकाज में सुधार होगा।
                
👸🏻 *राशि फलादेश कन्या* :-
सद्भावनाएँ जागृत होंगी। कुछ नवीन योजनाएँ बनेंगी। रचनात्मक कार्यों का प्रतिफल मिलेगा। जीवनसाथी की भावनाओं का अपमान न करें।
         
⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
कानूनी विवाद हल होंगे। कामकाज में सुधार होगा। साहस, पराक्रम बढ़ेगा। व्यापार, व्यवसाय में लाभदायक सौदे होंगे। संत-समागम होगा।
          
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
पठन-पाठन में अभिरुचि बढ़ेगी। महत्व के कार्य सिद्ध होंगे। व्यर्थ के आडंबरों से दूर रहें। कुछ नवीन योजनाएँ बनेंगी। जल्दबाजी में काम न करें।
                    
🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
पत्नी से सहयोग व समर्थन मिलेगा। व्यवसाय में उन्नति होगी। खान-पान पर नियंत्रण जरूरी है। आपके द्वारा लिए गए निर्णय सही होंगे।
               
🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
रुका धन प्राप्त होने का योग। व्यावसायिक कार्य सफल होने की संभावना है। हितकारक व्यक्ति से भेंट होगी। वाहन क्रय करने के योग हैं।
            
🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
जल्दबाजी में कोई काम न करें। आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। संतान के कार्यों पर नजर रखना होगी। महत्वपूर्ण व्यक्तियों के संपर्क में आएँगे।
     
🐬 *राशि फलादेश मीन* :-
अधूरे कार्य समय पर पूरे होने से संतोष रहेगा। पारिवारिक वातावरण सहयोगात्मक रहेगा। कलात्मक अभिव्यक्ति को प्रकट करने की क्षमता बढ़ेगी।
  
☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो |

।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩

No comments:

Post a Comment