Sunday, November 6, 2016

'उगते सूरज की पूजा' तो संसार का विधान है

'उगते सूरज की पूजा' तो संसार का विधान है, पर केवल और केवल हम 'भारतवासी' अस्ताचल सूर्य की भी अराधना करते हैं, और वो भी, उगते सूर्य से पहले। अगर 'उदय' का 'अस्त' भौगोलिक नियम है, तो 'अस्त' का 'उदय' प्राकृतिक और आध्यात्मिक सत्य।

प्रकृति के अंतिम स्वरूप और ऊर्जा के अक्षुण्ण श्रोत , भगवान भास्कर की अराधना का पर्व 'छठ' की शुभकामनाएँ।

No comments:

Post a Comment