Thursday, November 24, 2016

««« *आज का पंचांग* »»»

.        ।। 🕉 ।।
    🌞 *सुप्रभातम्* 🌞
««« *आज का पंचांग* »»»
कलियुगाब्द.................5118
विक्रम संवत्...............2073
शक संवत्..................1938
मास......................मार्गशीर्ष
पक्ष...........................कृष्ण
तिथी......................एकादशी
प्रातः 07.41 पर्यंत पश्चात द्वादशी
रवि......................दक्षिणायन
सूर्योदय............06.46.38 पर
सूर्यास्त............05.41.17 पर
तिथि स्वामी....................रूद्र
नित्यदेवी..............निलपताका
नक्षत्र...........................हस्त
दोप 12.05 पर्यंत पश्चात चित्रा
योग....................आयुष्यमान
रात्रि 01.45 पर्यंत पश्चात सौभाग्य
करण..........................बालव
प्रातः 07.41 पर्यंत पश्चात कौलव
ऋतु...........................हेमंत
दिन........................शुक्रवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :-
25 नवम्बर सन 2016 ईस्वी ।

☸ शुभ अंक...............7
🔯 शुभ रंग........आसमानी

👁‍🗨 *राहुकाल* :-
प्रात: 10.52 से 12.13 तक ।

🚦 *दिशाशूल* :-
पश्चिमदिशा - यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।

✡ *चौघडिया* :-
प्रात: 08.10 से 09.31 तक लाभ
प्रात: 09.31 से 10.52 तक अमृत
दोप. 12.13 से 01.34 तक शुभ
सायं 04.16 से 05.37 तक चंचल
रात्रि 08.55 से 10.34 तक लाभ ।

📣 *आज का मंत्र* :-
।।ॐ अनादिकल्पेश्वराय नम: ।।

📢 *संस्कृत सुभाषितानि* --
*अष्टादशोऽध्यायः - मोक्षसंन्यासयोग :-*
चेतसा सर्वकर्माणि
मयि संन्यस्य मत्परः ।
बुद्धियोगमुपाश्रित्य
मच्चित्तः सततं भव ॥१८- ५७॥
अर्थात --
सब कर्मों को मन से मुझमें अर्पण करके तथा समबुद्धि रूप योग को अवलंबन करके मेरे परायण और निरंतर मुझमें चित्तवाला हो॥57॥

🍃 *आरोग्यं* :-
नीचे लिखी चीजों को अपने आहार में शामिल करें और पाएं गजब की याददाश्त।
• ब्राह्मी-
ब्राह्मी का रस या चूर्ण पानी या मिश्री के साथ लेने से
याददाश्त तेज होती है। ब्राह्मी के तेल की मालिश से
दिमागी कमजोरी, खुश्की दूर होती है।
• फल-
लाल और नीले रंगों के फलों का सेवन भी याद्दाशत बढ़ाने में
याददाश्त बढ़ाने में मददगार होते हैं जैसे सेब और ब्लूबेरी खाने से
भूलने की बीमारी दूर होती है।
• सब्जियां-
बैंगन का प्रयोग करें। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व दिमाग के
टिशू को स्वस्थ्य रखने में मददगार होते हैं। चुकंदर और प्याज
भी दिमाग बढ़ाने में अनोखा काम करते हैं।
• गेहूं -
गेहूं के जवारे का जूस पीने से याददाश्त बढ़ती है। गेहूं से बने
हरीरा में शक्कर और बादाम मिलाकर पीने से भी स्मरण
शक्ति बढ़ती है।

⚜ आज का राशिफल :-

🐏 *राशि फलादेश मेष* :-
अनुकूल समाचार मिलेंगे। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। जल्दबाजी में काम न करें। परोपकारी स्वभाव के कारण दूसरों की मदद से संतोष मिलेगा।
                  
🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
प्रिय व्यक्ति से भेंट होगी। कार्य क्षेत्र का विकास एवं विस्तार हो सकेगा। व्यर्थ के विवादों से दूर रहें। जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता आएगी।
             
👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
अधिकारी कार्यों में सहयोग करेंगे। अधूरे काम पूर्ण होने के योग हैं। व्यापार लाभदायक रहेगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।
          
🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
जायदाद संबंधी समस्या सुलझने की संभावना है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। व्यापार, नौकरी में आपका महत्व एवं प्रभाव बढ़ेगा।
       
🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
शिक्षा व ज्ञान में वृद्धि होगी। प्रयत्न एवं दूरदर्शिता से सहयोग एवं समर्थन मिलेगा। आलस्य को त्यागकर प्रत्येक कार्य समय पर करें।
         
👸🏻 *राशि फलादेश कन्या* :-
सुखद, लाभदायी यात्रा होने के योग बनेंगे। प्रयास व सहयोग से अनुकूलता आएगी। नए संबंध लाभदायी सिद्ध होंगे। अनुकूल समाचार मिलेंगे।
              
⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यों में सफलता मिलेगी। व्यापार अच्छा चलेगा। खर्चों में कमी का प्रयास करें। पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें।
           
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
अधूरे पड़े कार्य पूर्ण होने के योग हैं। भूमि संबंधी लेन-देन में रुचि बढ़ेगी। संतान के प्रति रुचि बढ़ेगी। व्यापार में नए अनुबंध होंगे।
              
🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
व्यवहारकुशलता से समस्या का समाधान होगा। उच्च और बौद्धिक वर्ग में सम्मान प्राप्त होगा। व्यापारिक लाभ के आर्थिक सुदृढ़ता बढ़ेगी।
                   
🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
परेशानियों का मुकाबला करके भी लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। अधूरे पड़े काम पूरे हो सकेंगे। आवेश, उत्तेजना पर संयम रखना होगा।
                    
🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
परिवार में सुख एवं तरक्की का आगमन होगा। कानूनी मामलों में लापरवाही नहीं करें। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। काम का बोझ बढ़ेगा।
          
🐬 *राशि फलादेश मीन* :-
शत्रु आपकी छवि खराब करने का प्रयास कर सकते हैं। परिवार की समस्या को अनदेखा न करें। व्यापार में प्रतिकूलता रह सकती है।
          
☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।

।।  🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩

No comments:

Post a Comment