Sunday, February 12, 2017

वह मानव निर्मित वस्तु जिसमें कुछ रखा जाता है

वह मानव निर्मित वस्तु जिसमें कुछ रखा जाता है
उदाहरण: वह कुत्ते को मिट्टी के पात्र में दूध पिला रहा है ।
निश्चित और परिमित स्थितिवाला वह भू-भाग जिसमें कोई बस्ती, प्राकृतिक रचना या कोई विशेष बात हो
उदाहरण: काशी हिन्दुओं का धार्मिक स्थान है ।
वह स्थान जहाँ कोई रहता हो
उदाहरण: स्वच्छ और हवादार आवास स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।
पद, मर्यादा आदि के विचार से समाज में किसी व्यक्ति, संस्था आदि की वह विधिक स्थिति जो अपने क्षेत्र में कुछ निश्चित सीमा में प्राप्त होती है
उदाहरण: किसी की स्थिति उसकी मर्यादा, पद, सम्मान आदि का सूचक होती है ।
वंश का नाम
उदाहरण: प्रपत्र के इस खंड में आप अपना गोत्र या उपगोत्र लिख सकते हैं ।
जन्म कुंडली में दसवाँ स्थान
उदाहरण: बिटिया का आस्पद अधिक प्रबल है ।

No comments:

Post a Comment