Wednesday, September 30, 2015

|| धर्मार्थ वार्ता समाधन की नियमावली ||

का अभिन्न अंग माने।
5.किसी भी विद्वत सदस्य के ऊपर कोई भी ऐसी टिप्पणी न करें जिससे किसी का मन आहत हो या किसी को दुःख पहुँचे।
6.संघ के नाम एवम् प्रोफाइल फोटो से किसी प्रकार की छेड़खानी न करें यह कार्य संस्थापक महोदय के अंतर्गत आता है।
7.किसी भी प्रकार के अनावश्यक मैसेज न भेजें,जैसे चुटकुले, शाइरी,कॉमेडी या 'ये मैसेज 20 लोगो को शेयर करो शाम तक अच्छी खबर मिलेगी नहीँ तो आपका अनिष्ट ????होगा'_ इस प्रकार के मैसेज भेजना दण्डनीय अपराध माना जायेगा।
8.संघ में मात्र केवल सनातन धर्म,आध्यात्म,पुराण,
वेदोपनिषद् ,समस्त सनातन धर्म से सम्बंधित संग्रह ही भेजें।
9.किसी भी सदस्य के प्रति हास परिहास,आपत्तिजनक टिप्पणी न करें,जिससे किसी भी प्रकार का विवाद हो।
10.किसी भी सदस्य को अपनी विद्वता से निचा दिखाने का प्रयास न करें,बल्कि अपने ज्ञान को प्रेम पूर्वक प्रस्तुत करें।
11.संघ में इमेज वीडियो दिन में भेजना बिलकुल वर्जित है,इमेज,वीडियो रात्रि में भेज सकते हैँ लेकिन उसकी भी समय सीमा निर्धारित है जो इस प्रकार है—
रात्रि 10:45 से 11:00 बजे तक ही है।
12.कोई भी चित्र बहुत आवश्यक हो तभी भेजें। उसमे किसी प्रकार की अश्लीलता न प्रदर्शित हो इसका विशेष ध्यान रखें। वीडियो सिर्फ 2 से 3 मिनट तक का ही हो वह भी धार्मिक हो।
13.देवी देवताओं की फोटो प्रायः सब के घर में होती हैँ अतः इनको भेजना वर्जित है आप अपने कर्मकाण्ड सम्बन्धी चित्र भेज सकतेहैँ।
14.किसी भी सदस्य से किसी प्रकार की त्रुटि होने पर उनके प्रति अन्य कोई सदस्य न उलझें। उसका समाधान, प्रशासनिक श्रेष्ठ गुरुजनों द्वारा या मेरे द्वारा किया जायेगा। यदि किसी को किसी से शिकायत है तो वे हमारे पर्सनल एकाउंट में वार्ता करें।
15.अगर अपने निजी कारणों बस कोई भी सदस्य संघ से बाहर होना चाहते हैँ तो कृपया सुचना अवश्य दे।
16.संघ के नियमो में कुछ और सुदृढ़ बनाने के लिए आप सब अपनी राय दे सकते हैँ हमको।
17."आप सभी विद्वत जन अपने प्रोफाइल में अपना नाम अवश्य लिखे |
18.नियमों में कुछ त्रुटि हो तो अपना सुझाव देने की कृपा करें।
19.संघ में किसी भी पोस्ट को दुबारा पोस्ट करना वर्जित है किसी सदस्य के आग्रह करने पर ही दुबारा पोस्ट भेज सकते हैँ |
20.संघ को और मजबूत बनाने हेतु विशिष्ठ विद्वत जनोँ की आवश्यकता होती है,अतः जिन विद्वत जनोँ के सम्पर्क में अच्छे मधुर व्यवहार वाले ज्ञानमय ब्राम्हण हों,उन विद्वानों को जोड़ने के लिए हमसे सम्पर्क कराएं तथा उन्हें संघ के नियमो से भी अवगत कराये |
21.संघ में वार्ता करने का समय सुबह 5:30से रात्रि 11:00तक विशेष आवश्यकता पड़ने पर 11:30
22.धर्मार्थ वार्ता समाधान की प्रशासनिक अधिकारी-सूची :—
1--श्रीमान् संतोष मिश्र जी
2--श्रीमान् राजनाथ द्विवेदी (बाबा जी)
3--श्रीमान् जगदीश द्विवेदी (77महाकाल बाबा जी)
4--श्रीमान् उपेन्द्र त्रिपाठी जी
5--श्रीमान् सत्यप्रकाश शुक्ल
6--श्रीमान् स्वामी सच्चिदानन्द जी
7--श्रीमान् सत्यप्रकाश तिवारी जी(मुम्बई कोपरखेरणे)
8--(संस्थापक)मंगलेश्वर त्रिपाठी


जयतु गुरुदेवः जयतु भारतम्

����������������
पं मंगलेश्वर त्रिपाठी
से.1वाशी नवी मुम्बई
  8828347830  

No comments:

Post a Comment